¡Sorpréndeme!

मूंछों की वजह से निलंबित हुए जवान राकेश राणा नौकरी पर बहाल | Suspended Rakesh Rana Reinstated On Job

2022-01-10 6 Dailymotion

सशस्त्र बल के जवान Rakesh Rana अपनी मूंछों को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में है और एक बार फिर उनका जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी मूंछों की लड़ाई जीत ली है। सहायक महा निरीक्षक ने Rakesh Rana को निलंबित कर दिया था। इसके बाद Social Media पर बहस छिड़ी । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले पर डीजीपी को रिपोर्ट तलब की और आखिरकार अनिल कुमार ने उनका निलंबन खत्म कर उन्हें वापस नौकरी पर बुलाया।